Fund Raising

Meeting Details

Meeting Date 13 Jan 2023
Meeting Time 20:00:00
Location Yashwantrao Chavan Auditorium, Kothrud
Meeting Type Club Assembly
Meeting Topic Fund Raising
Meeting Agenda Fund raising
Chief Guest Radha Mangeshkar, Prashant Naseri, Ashish Deshmukh, Krisha Pandit
Club Members Present 400
Minutes of Meeting अविष्कार - एक संगीत नजराना... शुक्रवार 13 जनवरी की शाम रोटरी क्लब ऑफ पुणे सहवास के लिये कुछ खास थी। सहवास ट्रस्ट निधि संकलन के लिये टीम सहवास की संकल्पना को कॉर्ड ऑफ क्रिएशन के निर्देशक समीर चिटनिस ने सजाया और निर्माण किया: अविष्कार - एक नजराना। जिसे रोटरी सहवास ने यशवंत राव चव्हाण नाट्यगृह मे शानदार तरीके से पेश किया। रोटरी इंटरनेशनल के 7 फोकस एरियाज- जल, शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ, रोग निदान, समुदाय विकास, अंतराष्ट्रीय शांति आदि को रोटरी सहवास ने जिस तरह से अपने कार्यक्रमो, योजनाओ मे कार्यांवयित किया उसे अत्यंत आकर्षक, रंगारंग रूप मे प्रस्तुत किया। मध्यांतर के पूर्व बॉलीवुड के नये पुराने गीतों को रोटरी के कार्यो के साथ पिरोने का एक प्रशंसनीय प्रयास सहवास ने किया। खाने मे जितनी जरूरत नमक की रहती है उतना ही रोटरी सहवास को इस सांगीतिक संध्या मे रखा गया उस वजह से खाना असरदार और लज्जतदार रहा.. इस मुश्किल काम को अंजाम देने के लिये निर्देशक समीर चिटणीस और निवेदक अमित बधाई के हकदार है। डॉ राधा मंगेशकर और प्रशांत नासेरी जैसे अनुभवी कलाकार, क्रिशा पंडित और आशीष देशमुख जैसे जोशीले, सुरीले गायक, आरजे अमित काकडे का सहज निवेदन, चिंतन मोढा का इंटेलिजेंट वाद्यवृन्द, रंगों, छटाओ, दृश्यों से भरा नयनरम्य LED परदा, रसिक दर्शको से खचा खच् भरा ऑडिटोरियम एक आने वाले हंगामे - धमाके भरी साँझ की आहट थी। प्रशांत नासेरी ने मै आया हूँ... गीत से एनिर्जेटिक एंट्री ली। क्रिशा ने दम मारो दम से दमदार गायकी और आशा भोसले और उषा उथुप की स्टेज की अदायगी हुबहु पेश की। राधा ने आ जाने जा... और होठों पे ऐसी बात गाकर 1967-68 की यादे ताजा की। सभी वादको ने जमकर तालियां इन गानों मे बटोरी। नैना ठग लेंगे और ओ रे पिया.. जैसे सूफी गायकी पर आधारित कठिन गीतों को युवा आशीष देशमुख ने पूर्ण न्याय दिया। एक अच्छी संभावनाएं उनमे नजर आती है। मन क्यों बहका और कजरा मोहब्बत वाला की जुगलबंदी राधा और क्रिशा दोनों ने जीती.। प्रशांत ने क्रिशा के साथ दुनिया मे लोगो को धोका कभी हो जाता है और आशीष के साथ प्यार हमे किस मोड पे ले आया गाकर अपनी तालीम और तजुर्बा दोनों को ही साबित किया। राधा के साथ गाये युगल गीतों *गाता रहे... और सावन का महिना मे एक नोस्टलजिया था। एक चतुर नार प्रशांत का मास्टर स्ट्रोक हमेशा रहा है। उन्होंने अबकी बार भी निराश नही किया। समीर चिटणीस जो अविष्कार के जनक भी रहे अपनी बेटी क्रिशा के साथ आजा आजा मै हूं प्यार तेरा, राधा के साथ ओ हसीना जुल्फो वाली और देखिये साहेबा... मे मंजे हुए गायक के रूप मे नजर आये। उन्होंने गाया भी, बजवाया भी और दर्शको को नचवाया भी। क्रिशा ने गाया तैनू समझावा की और आशीष देशमुख ने गाया दिल दिया गल्ला... मेरे हिसाब से इस अनोखे सांगीतिक अविष्कार कार्यक्रम के सर्वोत्तम बिंदु रहे। दोनों ही युवा गायको ने इन्हे बेहद सुंदर और सुरीला गाया और ये साबित किया की ये जरूरी नही की जो नया है वो बुरा या बेसुरा भी हो। युवा क्रिशा मे हुनर भी है और हरकत भी और उसे पेश करने का खूबसूरत अंदाज भी। कुछ ऐसे ही है आशीष देशमुख भी। अनेक शुभकामनाये। ऐ मेरे वतन के लोगो... लता दीदी का 1962 मे चीन युद्ध के बाद गाया गीत आज भी अगर कानों मे पडे तो कदम रुक जाते है, श्रद्धा और सम्मान मे। अगर इसे रूबरू सुनने का मौका मिले तो ये गीत आज भी आँखे भिगो देता है। जब राधा मंगेशकर और क्रिशा पंडित ने इस सात मिनिट के गीत को सुनाया तो सारा ऑडिटोरियम स्तब्ध, शांत और शहीदों की स्मृति मे खड़ा था। रात 8.30 बजे शुरू हुआ ' अविष्कार ' देर रात 1 बजे खतम हुआ। जब दर्शक बाहर निकले तब उनकी आँखे नम थी। सूत्र संचालन की जिम्मेदारी मुंबई के आर जे अमित काकडे ने बखूबी संभाली। रोटरी के 7 सूत्र, इस दिशा मे सहवास ने किये हुए कार्य और इन्हे संगीत के सात सुरों के साथ गूंथने की भारी जिम्मेदारी अमित ने पेशेवर सहजता से निभाई। निधि संकलन के कार्यक्रम मे निधि और व्यक्ति दोनों का ही संकलन महत्वपूर्ण है। रोटरी सहवास आभारी है उन सभी प्रायोजको, डोनर्स और शुभचिंतको का जिन्होंने आर्थिक रूप से हमारी मदद की। करीब करीब हॉऊसफुल सभागृह के लिये रसिक दर्शको का रोटरी सहवास शुक्रगुजार है। टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी श्रीयुत सतीश बोरवणकर और प्रसन्न कुमार चौबे, बडवे इंजीनियरिंग की ED सुप्रिया बडवे, वन नेटवर्क सॉल्यूशन्स के रो. समीर कुलकर्णी, PDG रो. दीपक शिकारपुर, IDG रो. पंकज शाह, शारंगधर फार्मेसी के डॉ अभ्यंकर, रविंद्र फ़र्नीचर के वर्धमान पुंगलिया, जोहेर चुनावाला आदि सभी के हम आभारी है जिन्होंने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । रोटरी सहवास ने इस संपूर्ण इवेंट का मैनेजमेंट अपने दम पर किया। सभी सहवासी बधाई के पात्र है। सहवासी इवेंट मैनेजर रहे रो. मिलिंद पंडित, संयोजक रो.सी एल कुलकर्णी, समन्वयक रो. सुधीर वैद्य, सहवास संहिता लेखक रो. प्रकाश अवचट, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज डायरेक्टर रो. जिग्नेश पंड्या, रो. शुभांगी मुळे, हमारे निवेदक रो. हेमंत गोडबोले इन सभी के हम विशेष आभारी है। विशेष उल्लेख करना चाहुंगा हमारे रो. विवेक जोशी और रो. अतुल जोशी का जिन्होंने फ्रंट वारियर की तरह कार्यक्रम की तकनीकी जिम्मेदारी कुशलता से निभाई। टिकिट खिड़की की पेचीदा जिम्मेदारी रो निवेदिता मुळे और अजीत जोशी ने सहज निभाई। स्वागत और स्टेज व्यवस्था पूजा कुलकर्णी और रो. प्रतिभा जगदाले की टीम बधाई पात्र है। इस अवसर पर हमारे चार्टर प्रेसिडेंट रो. शेखर टाकळकर ने अपने 75 वे जन्म दिवस पर रोटरी फाउंडेशन को रू.पच्चीस हजार का निधिदान किया। उन्हे साधुवाद। अविष्कार रोटरी क्लब ऑफ पुणे सहवास की निधि संकलन और रोटरी की पब्लिक इमेज बढ़ाने के लिए की गयी एक पहल थी। जिसमे वो निश्चित रूप से कामयाब रहे। आंकड़े बोलते है। ये ना सोचे इसमें अपनी हार है के जीत है उसे अपना लो जो भी जीवन की रीत है ये जिद छोड़ो, यू ना तोड़ो हर पल एक दर्पण है....ये जीवन है... Rtn. Ajay Mutatkar President 2022-23 Rotary Club of Pune Sahawas